
रुड़की।कल ऋषिकेश के आईडीपीएल में हॉकी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर आज नहर किनारे स्थित नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कैम्प कार्यालय(सेवा केंद्र) पर बैठक का आयोजन किया गया।विधायक प्रदीप बत्रा की अध्यक्षता में तीन घंटे तक चली इस बैठक में रैली को ऐतिहासिक बनाने,व कार्यकर्ताओं को दायित्व देने समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया, भाजपा संगठन पदाधिकारियों ने बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया।बैठक में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जनसभा में शामिल होने का लक्ष्य दिया गया। जिससे जनसभा का आयोजन वृहद स्तर पर हो सके। जनसभा में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों, पेंशन धारकों, खिलाड़ियों, चिकित्सकों, इंजीनियर, आईटी क्षेत्र से जुड़े, मातृ शक्तियों आदि को शामिल कारवाने का आवाहन किया गया।इस मौक़े पर विधानसभा संयोजक डॉक्टर मधु सिंह,सहसंयोजक सौरभ गुप्ता ,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,भाजपा युवा मोर्चा ज़िलाअध्यक्ष गौरव कौशिक,अक्षय चौधरी,दमन सरीन,पार्षद राकेश गर्ग,सुबोध चौधरी,पार्षद अनूप राणा,पार्षद विवेक चौधरी,ओबीसी मोर्चा ज़िलाअध्यक्ष अनुज सैनी,एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।