
रुड़की।आज शाम रुड़की लालकुर्ती के क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन कर मुख्य मार्गो से होते हुए भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा ने भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में लोगों से वोट अपील की और जनसंपर्क किया ।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने जनसंपर्क कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि भाजपा की सरकार गांव गरीब किसान के साथ महिलाओं बुजुर्गों सभी का ध्यान रख रही है, हमारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं।वहीं कांग्रेस के चुनौती होने के सवाल का जवाब देते हुए विधायक बत्रा ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस अस्तित्वहीन है कांग्रेस कहीं चुनौती नहीं कांग्रेस को चुनौती के रूप में स्वीकार करना उपहास का विषय।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है,भाजपा सरकार महिलाओं के स्वावलंबन हेतु संकल्पित है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के लिए चलाई जा रही योजनाओं द्वारा युवाओं और महिलाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी डॉक्टर मधु सिंह,सह प्रभारी सौरभ गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,भाजपा के पार्षदगण ,सावित्री मंगला,अक्षय चौधरी,सुनीता गोस्वामी,टेक वल्लभ,भारत कपूर,एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।