रुड़की।पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की विधानसभा सम्मेलन की बैठक में पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए पूरी पारदर्शी रूप से पहुंचने का कार्य कर रही है, भाजपा सरकार प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व निभा रही है,उन्होंने कहा कि हरिद्वार ज़िले की जनता का लगातार बढ़ता आशीर्वाद ही मेरी ताकत है और इसी ताकत के फलस्वरूप ही हम इस लोकसभा को 5 लाख वोटो से जीतने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने हरिद्वार ज़िला की जो सेवा की है, वह लोगों के मन में आज भी विद्यमान है, यही कारण है कि आज इतनी बड़ी संख्या में मातृशक्ति और रुड़की की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देने आए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता से जो अबकी बार 400 पार का आह्वान किया है। आज यहां आई हुई कार्यकर्ताओं की संख्या और उत्साह के आधार पर मैं कह सकता हूं कि उनके इस आह्वान को हरिद्वार लोकसभा की जनता बड़े अंतर के साथ पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में जो विकास कार्य हुए हैं, उन्होंने भारत की दिशा और दशा बदलने का काम किया है यही कारण है कि देश का युवा ,महिला, किसान और मजदूर आज खुलकर मोदी जी के साथ खड़ा है और उन्हें लगातार तीसरी बार देश का यशस्वी प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है, ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के स्वावलंबन हेतु संकल्पित है, नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के लिए चलाई जा रही योजनाओं द्वारा युवाओं और महिलाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,विधायक प्रदीप बत्रा,विधानसभा प्रभारी डॉक्टर मधु सिंह,ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,ज़िला महामंत्री प्रवीण सिंधू,अरविंद गौतम,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,पूर्व राज्यमंत्री मनोहरलाल शर्मा,प्रदीप चौधरी,एवं अन्य लोग मौजूद रहे।