लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कलियर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई ज़िला स्तर की बैठक,भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत,विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद

रुड़की।आज पूर्व मुख्यमंत्री,हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत क्रिस्टल वर्ल्ड के निकट ओम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में कलियर विधानसभा की बैठक में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।बैठक में शक्ति केंद्र के संयोजक, सभी ज़िला पदाधिकारी ,जिला ,मोर्चा ,प्रकोष्ठ एवं मंडलो के सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपने लोकसभा प्रत्याशी का स्वागत किया।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोक सभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक मतों से जिताने का संकल्प लिया।बैठक में लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरे समर्पण भाव से समाज के लिए कार्य करता है।उन्होंने पदाधिकारीयों को सक्रिय करते हुए की वोटर्स से संपर्क करने को कहा, कार्यकर्ताओं से कमर कसते हुए भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने का आह्वाहन किया ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिए है।धारा 370,राम मंदिर निर्माण सहित देश का विश्व की आर्थिक महाशक्ति के रूप में निरन्तर बढ़ना अनेकों निर्णय है जहाँ आज भारत का सम्मान बढ़ा है।उन्होंने कहा कि आज देश पुनर्निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है।इस महाअभियान में कार्यकर्ताओं को।अपना योगदान देने का अवसर प्राप्त हो रहा है।आने वाली सरकार ऐसे अनेकों निर्णयों से भारत को विश्व मे सर्वश्रेष्ठ देश बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होंगे।कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने त्रिवेंद्र रावत की जीत की ऐतिहासिक बढ़त का संकल्प दिलाया।इस अवसर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक मदन कौशिक,विधायक आदेश चौहान,कुलदीप कुमार,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द,मुनीश सैनी,जिलाअध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति,ओबीसी मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अनुज सैनी,पूर्व हरिद्वार ज़िलाअध्यक्ष जयपाल चौहान,सहित भाजपा परिवार के सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।