भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत को मिल रहा है जनता और विभिन्न संगठनों का समर्थन।रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा दिया गया समर्थन,विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा रिकॉर्ड मतों से होने जा रही जीत

रुड़की।हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जनता और विभिन्न संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है। नामांकन से पूर्व ही उनके समर्थन में कई संगठन आगे आने लगे हैं।इसी क्रम में कल रुड़की में स्मॉल स्केल इंडस्ट्री ने भी त्रिवेंद्र रावत को अपना समर्थन देने की घोषणा की।रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम और लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने शिरकत की।इस अवसर पर बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने कहा त्रिवेंद्र रावत की ईमानदार और साफ सुथरी छवि तथा मुख्यमंत्री रहते हुए विकास के अभूतपूर्व कार्यों की बदौलत आज केवल संसदीय क्षेत्र के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से उनको जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी गुप्ता के अलावा, उपाध्यक्ष राकेश मित्तल,सचिव अजय कुमार गर्ग,संयुक्त सचिव राज कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष एक्यू अंसारी,रोटेरियन रवि प्रकाश,प्रेम मोहन, वंदना मोहन, विनीत कुमार, विनीत मित्तल,, अजय भारद्वाज, विजय भारद्वाज, निपुन धवन, राजीव मित्तल, नवीन अग्रवाल, अजय शर्मा, अजय कंसल, मनोज अग्रवाल, इरफान अलवी, नीरज शिवा, दिव्य दीप, शाहनवाज मलिक, सरफराज़, शाहिद नूर, वीरेंद्र धीमान, अनूप शांडिल्य आदि मौजूद रहे।
इसी के साथ सनातन धर्म सभा दक्षिणी द्वारा आयोजित मंदिर के वार्षिकोत्सव में भी त्रिवेंद्र रावत ने प्रतिभाग किया और समर्थन माँगा। वहीं बीएसएम कॉलेज के संस्थापक और पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा के आवास पर भी बैठक का आयोजन किया गया।ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव में अपना समर्थन दिया।विधायक बत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरे समर्पण भाव से समाज के लिए कार्य करता है।उन्होंने कहा की त्रिवेंद्र रावत रिकॉर्ड मतों से हरिद्वार लोकसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं।