विधायक प्रदीप बत्रा ने किया केवल कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा कक्ष का उद्घाटन,कहा सरकार हरेक आवश्यक विकास कार्य के लिए कटिबद्ध

रुड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने गणेशपुर स्थित केवल कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक का भी धन्यवाद किया जिनकी निधि से ये कार्य पूर्ण हुआ।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शिक्षा समाज में समृद्धि और नए विचार लाती है। शिक्षा ग्रहण करना हर छात्र-छात्रा का अधिकार है। विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने पर जोर दिया, राज्य में शिक्षा के विकास की दिशा में हमारे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार पूरी तत्परता व सक्रियता संग अग्रसर है। उसी की देन है कि इस कॉलेज में नए कक्षा कक्ष के रूप में विकास का एक और नया आयाम जुड़ा है। आगे भी विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के विकास के प्रति कितनी समर्पित है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनसे पहले पूरे देश में सभी शिक्षा संस्थाओं का काया कल्प हुआ है । अनगिनत स्कूलों को उन्नत किया गया है।