शहीदों का सम्मान ही सच्ची राष्ट्र पूजा है:विधायक प्रदीप बत्रा ने शहीद अमित सैनी की स्मृति में लघु वाटिका एवं मार्ग का उद्घाटन किया।

रुड़की।आज राष्ट्र निर्माण हेतु मृत्यु पर्यत सेवा करते हुए अमर शहीद पीसीएस के जवान अमित सैनी जी की पुन्यस्मृति में ग़ौशाला के पास लघु वाटिका एवं अमर शहीद अमित सैनी मार्ग का उद्घाटन किया।आपको बता दें रुड़की निवासी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन अभिकरण (यूकाडा) के वित्त नियंत्रक रहे अमित सैनी की केदारनाथ में हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर की चपेट में आकर मौत हो गई थी।विधायक प्रदीप बत्रा ने ये वादा किया था की शहीद अमित सैनी के स्मृति में एक पार्क का निर्माण होगा आज वो वादा निभाते हुए गौशाला रोड का नाम और पार्क शहीद अमित सैनी को समर्पित किया।इस अवसर पर शहीद अमित सैनी के माता पिता मौजूद रहे।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की शहीदों का सम्मान किए बिना भारत माता का सम्मान करने की कल्पना नहीं की जा सकती है।शहीदों का सम्मान ही सच्ची राष्ट्र पूजा है।