विधायक प्रदीप बत्रा की खिलाड़ियों के लिए सौग़ात,3.5 करोड़ की लागत से बन रहे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

रुड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की वासियों को एक और सौग़ात दी है।बस स्टैंड के समीप 3.5 करोड़ की लागत से बन रहे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। ये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा।इसमें जिम्नेजियम,ग्राउंड,हॉस्टल की सुविधा मौजूद होगी।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह खेल परिसर देश को अच्छे खिलाड़ी देगा। उन्होंने बताया कि दइस स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया गया है और यह रुड़की का गौरव बनेगा। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी ताकि सभी बच्चे और युवा खेल संबंधी विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर खेल से जुड़ें और खुद को फिट रखें। नया खेल परिसर इंडोर और आउटडोर अन्य खेलों के अलावा क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, स्कवॉश, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स एंड स्नूकर्स, टेनिस, स्केटिंग जैसे आउटडोर खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा।इसके अलावा इसमें टोडलर पूल सहित स्वीमिंग पूल, मल्टी जिम, योगा सेंटर, एरोबिक्स, जिमनास्टिक्स भी है।परिसर में आधुनिक कैफेटेरिया भी होगा जहां खेल प्रशंसक अपना गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत कर सकते हैं।