रुड़की।आज शनिवार के दिन आनंदम बैंक्वेट हॉल,मालवीय चौक रुड़की में भाजपा ओबीसी मोर्चा के समाजिक सम्मेलन संगाठमक पश्चिमी मण्डल का आयोजन किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा बतोर मुख्य-अथिति शामिल हुए।क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा ने लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज सैनी ने विधायक प्रदीप बत्रा का स्वागत किया।इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापत्ति, प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी , जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,मोहित धीमान,शरद चौहान एवं अन्य लोग शामिल हुए।