
रुड़की।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज शनिवार को रुड़की सिविल लाईनस स्थित ज़िला पंचायत सभागार में हुई. बैठक में विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र दिया, जिला पंचायत कार्यालय में ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक प्रदीप बत्रा,डॉक्टर मधु सिंह,आदित्य चौहान,मण्डल अध्यक्ष संजय त्यागी,ज़िला महामंत्री अरविंद गौतम,सौरभ गुप्ता,मंडी अध्यक्ष बृजेश त्यागी,सभी पार्षदगण सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विधायक बत्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे देश में पार्टी के 195 उम्मीदवारों की सूची ही जारी की गई है. केंद्रीय चुनाव समिति बाकी उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी कर सकती है. मौके पर मौजूद ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आलाकमान जो भी निर्णय लेगा,वह सबको मंज़ूर होगा और सब उनकी जीत के लिए जुट जाएँगे।