
रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा हरिद्वार रुड़की मार्ग पर सोलानी नदी पुल के बराबर में बन रहे रपटे के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरिफ खान सहायक अभियंता रैना सैनी एवं अवर अभियंता अतुल राणा एवं प्रदीप नेगी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा उक्त कार्य के शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक बत्रा ने कहा की जल्द ही उक्त रपटे के माध्यम से भारी वाहन जैसे स्कूल बस आदि का चलना प्रारंभ हो जाएगा जिससे हरिद्वार रोड पर स्थित विद्यालयों सहित अन्य संस्थाओं में जाने वाली बसों आदि का सुचारू रूप से संचालन हो सकेगा तथा सभी रूड़की वासियों को इस रपटे के बनने से हरिद्वार की ओर आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।