विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रदेशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना भी की

रुड़की।देशभर में आज भगवान शिव को प्रिय महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुबह से ही मंदिरों में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतार नजर आ रही है. महाशिवरात्रि के त्योहार पर मंदिरों को भी काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है.विधायक प्रदीप बत्रा ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “ महाशिवरात्रि के पावन पर्व की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का संचार करे. बाबा भोलेनाथ की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर बनी रहे. हर-हर महादेव!”