नारी शक्ति को सलाम:विधायक प्रदीप बत्रा ने दी महिला दिवस की बधाई

रुड़की।आज दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने महिला दिवस की बधाई दी।उन्होंने कहा  नारी शक्ति का सम्मान किसी भी समाज के लिए सर्वोपरि होता है. इसी भावना का जश्न मनाने के लिए आज देश में महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर विधायक बत्रा ने ने महिलाओं को सलाम किया उन्होंने कहा ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह नारी शक्ति को सलाम करते हैं. महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है और बुलंदियों को छुआ है, उसपर भारत गर्व करता है. भाजपा सरकार के लिए सौभाग्य की बात है कि हम नारी शक्ति के लिए काम कर रहे हैं.