विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रुड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कैम्प कार्यालय(सेवा केंद्र) पर नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के तहत दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के अन्तर्गत NRLM कैडरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ साथियों एवं उपस्थित नारी शक्ति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना एवं जनसभा को संबोधित किया।

 

इस दौरान समूह से आर्थिक समृद्धि के रूप में कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की मोदी सरकार के प्रयासों ने महिलाओं की सामाजिक एवं आर्थिक समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त किया है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर मधु सिंह,मण्डल अध्यक्ष संजय त्यागी,सर्वेश गोस्वामी(महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा पूर्वी मण्डल)सुनीता गोस्वामी,सावित्री मंगला,ममता राणा,विनायका शर्मा,राखी चंद्रा,तुलसी देवी,रेनु पूरी,कविता धीमान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।