रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा ने बुधवार को विधानसभा में रुड़की के जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाते हुए समस्या के समाधान की मांग की। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र रूड़की के अन्तर्गत शहर की ट्रैफिक लाईटों के संचालन एवं रख-रखाव किये जाने के सम्बन्ध में मुद्दा उठाया।
उन्होंने रुड़की के अन्तर्गत हरिद्वार मार्ग सोलानी नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के पुनः निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में भी मुद्दा उठाया और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने की बात कही।
रुड़की के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा संख्या-99/2021 नेहरू स्टेडियम रुड़की के जीर्णोद्वार, सौन्दर्गीकरण एवं उच्चीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में सदन में प्रस्ताव रखा कि रुड़की शहर में ए०डी०बी० द्वारा करायें गये सीवर संबंधित कार्यों की जांच किसी स्वतंत्र एजेन्सी से कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
नगर निगम क्षेत्र रुड़की में कूड़े आदि से बिजली बनाने वाला संयत्र लम्बे समय से बन्द अवस्था में पड़ा है जिससे संयत्र के पास कूड़े का पहाड बन गया है, जो गम्भीर समस्या एवं चिंता का बिषय है। अतः उक्त संयत्र को जनहित में सुचारू रूप से चलाया जाय।