देहरादून।रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने विधानसभा में रुड़की मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने सदन में विशेषाधिकार हनन के मामले को उठाया।भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने सदन में रुड़की में मुख्य नगर आयुक्त की ओर से जारी आदेश की अनदेखी के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में 40 पत्र लिख चुके हैं,पार्षद हो या सांसद उनकी भी बात का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है,अधिकारी ने जनहित के एक भी पत्र पर काम नहीं किया। विधायक ने कहा यूपी से ठेके पर कर्मचारी रखे हैं।उन्होंने कहा कोई पार्षद या कोई भी अपना काम लेके नगर आयुक्त पर जाता है तो उसे विधायक बत्रा का आदमी बता कर उससे भेदभाव किया जाता है, जो तहबाजारी वसूलते हैं इसकी आड़ में अवैध वसूली हो रही है।इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा प्रकरण का परीक्षण कराया जाएगा।