रुड़की।विधायक प्रदीप बत्रा के (कैंप कार्यालय)सेवा केंद्र में सुनी पीएम मोदी के मन की बात, विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा- “मन की बात’ से मिलती है प्रेरणा
आज रुड़की में रविवार दिनांक 25 फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 110 वी मन की बात की सुनी।पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी साझा यात्रा का 110 वां एपिसोड है. इन 110 एपिसोड में हमने जनभागीदारी के कितने ही उदाहरण देखे हैं…
महिला संशक्तिकरण में ड्रोन दीदी की रहेंगी अहम भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के अगले चरण की बात करते हुए ड्रोन दीदी का जिक्र किया जिसमे महिलाए अपने खेती बाड़ी को नए आधुनिक तरीके से ड्रोन के जरिए फसलों में खाद्य, पानी, कीटनाशक दवाई आदि डालती दिखाई दी महिलाओं का भी खेती की आधुनिकता में अहम भूमिका निभा रही है।।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने बताया कि काशी-तमिल संगम में हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग तमिलनाडु से काशी पहुंचे थे. वहां मैंने उन लोगों से संवाद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स भाषिणी का सार्वजनिक रूप से पहली बार इस्तेमाल किया. मैं मंच से हिंदी में संबोधन कर रहा था, लेकिन एआई टूल भाषिणी की वजह से वहां मौजूद तमिलनाडु के लोगों को मेरा वही संबोधन उसी समय तमिल भाषा में सुनाई दे रहा था.
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ,अनूप शर्मा सेवा केंद्र सदस्य के पी चौहान, राजू पाठक , शिवम गोयल, सूरज गुप्ता, निशांत राणा, मयंक मेंहदीरत्ता, विक्रांत बर्मन राहुल चांदना, पियूष चांदना एवं अन्य लोग उपस्थित रहे