भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने रुड़की में सुनी पीएम मोदी के मन की बात,विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद

रुड़की।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 110 वा संस्करण प्रसारित हुआ।इस अवसर पर रुड़की में सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर शेखपुरी रुड़की में भाजपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद महेद्र भट्ट मौजूद रहे।नगर विधायक प्रदीप बत्रा राज्यसभा सांसद भट्ट ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।इस कार्यक्रम में भाजपा ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,ज़िलामहामंत्री प्रवीण सिंधु,अरविंद गौतम,सभी पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आपको बता दें इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 8 मार्च को मनाए जाने वाले महिला दिवस कार्यक्रम से की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के ड्रोन दीदी प्रोग्राम के बारे में बात की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग पा चुकी महिलाओं से भी बात की.

खेती में टेक्नोलॉजी की भूमिका का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान खेती में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का भी जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सीता देवी का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे तकनीकी प्रगति खेती के तरीकों को बदल रही है.यही नहीं पीएम मोदी ने कृषि पद्धतियों में ड्रोन क्रांतिकारी के बारे में भी जानकारी दी.प्रभाव पर भी पीएम ने प्रकाश डाला.

पीएम मोदी ने जल संरक्षण पर ली जानकारी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र की कल्याणी प्रफुल्ल पाटिल से बात की. इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक खेती के बारे में जानने की कोशिश की. पीएम मोदी ने प्रफुल्ल पाटिल से जल संरक्षण को लेकर भी बात की. प्रफुल्ल ने बताया कि वह कैसे पानी का संरक्षण कर रही हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की, मेरा पहलो वोट देश के लिए… इसके जरिए विशेष रूप से फर्स्ट टाइम वोटर्स से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया गया है. भारत को जोश और ऊर्जा से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे युवा साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे. मैं भी फर्स्ट टाइम वोटर्स रिकॉर्ड संख्या में वोट करें. 18 का होने के बाद आपको 18वीं लोक सभा के लिए सदस्य चुनने का मौका मिल रहा है.