प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित,विधायक प्रदीप बत्रा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई।

रुड़की। आज बीटी गंज में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, संगठनात्मक जिला रुड़की का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।समारोह में जिला व्यापार मंडल की कार्यकारिणी एवं महिला जिला व्यापार मंडल एवं युवा जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम व्यापारी संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें प्रदेश के एवं समारोह में आए अतिथियों द्वारा व्यापारियों से संपर्क कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा , सुनील सिंधी अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार,नगर विधायक प्रदीप बत्रा बतोर मुख्य अतिथि के रूप में पमौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने की, साथ ही विशेष अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गोयल एवं व्यापार मंडल के महामंत्री प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे।

आपको बता दें अतिथियों के स्वागत के लिए रुड़की में 31 स्वागत द्वार लगाए गए हैं साथ ही व्यापार मंडल की संरक्षक के रूप में विधायक प्रदीप बत्रा, फुरकान अहमद, ममता राकेश, उमेश कुमार एवं वीरेंद्र जाति कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा की रुड़की जिला हमारी सभी इकाइयों में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है जल्द ही सभी नगरों में चुनाव भी कराए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रमोद गोयल एवं प्रदेश मंत्री संजय गर्ग ने कहा की रुड़की में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बहुत ही भव्य रूप से बीटी गंज जैन धर्मशाला के बाहर आयोजित किया जा रहा है और इसके बाद रुड़की एवं आसपास की सभी नगर इकाइयों के चुनाव कराकर वहां पर इकाई गठित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की शपथ ग्रहण के पश्चात व्यापार मंडल पूर्ण रूप से व्यापारियों की समस्याओं पर मजबूती के साथ काम कर सकेगा महिला व युवा इकाई के साथ शहर में आए दिन होने वाली ट्रैफिक जाम ई रिक्शा की समस्या एवं जीएसटी से संबंधित सभी समस्याओं पर व्यापार मंडल सक्रियता के साथ कार्य करेगा।