रुड़की।भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) के विधायक प्रदीप बत्रा ने शनिवार को गणेशपुर गुर्जर गाँव बूथ संख्या-24 में ” गांव चलो अभियान ” (गांवों में जाएं) के लिए अभियान चलाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना, उनसे सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करना और उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान करना था। अभियान के दौरान विधायक बत्रा ने प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और जनता के साथ जनसंपर्क कर सरकारी जानकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ,इस अवसर पर सरकार ने निवासियों के साथ बातचीत की, विभिन्न सरकारी योजनाओं पर चर्चा की और व्यक्तिगत चिंताओं को संबोधित किया।इस मौक़े पर विधायक प्रदीप बत्रा बूथ संख्या-24 गणेशपुर गुर्जर गाँव में बूथ अध्यक्ष मुनेश त्यागी का स्वागत किया।उन्होंने कहा, “हमारे पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के जवाब में , मैंने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर गांव चलो अभियान शुरू किया। यह अभियान 9 फरवरी को शुरू हुआ और 11 फरवरी तक जारी रहेगा । विधायक बत्रा ने कहा. उन्होंने कहा “यहां बहुत सारे लोग एकत्र हुए हैं। मैंने सभी लाभार्थियों से इस बारे में चर्चा की है और जो बचे हैं उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें भी जल्द ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।”वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने लाभारती वर्ग से भी मुलाक़ात की और सब ने उनका अभिवादन किया।
इस अवसर पर संजीव तोमर(मण्डल अध्यक्ष),मुनेश त्यागी, करणपाल सिंह, नवजोत सिंह, सौरभ कुमार, संध्या त्यागी, अनुज कुमार,मयंक त्यागी, अनुराग त्यागी, अनिल शर्मा, नीरज, मोहित कुमार, विवेक कुमार, दीपक यादव,रोहित शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।