BIG BREAKING:पीर बाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन के लिए पुल का निर्माण कार्य शुरू,रुड़की की बीस हज़ार से ज़्यादा आबादी को मिलेगा फ़ायदा,विधायक प्रदीप बत्रा ने किया निरीक्षण

रुड़की।पीर बाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गंगनहर पर बनने वाले इस नए पुल से रुड़की की बीस हज़ार से ज़्यादा आबादी को फ़ायदा पहुँचेगा।इस पुल की माँग का मुद्दा नगर विधायक बहुत समय से विधानसभा में ज़ोर शोर से रख रहे थे।इस पुल के निर्माण होने से लोगों के लिए स्टेशन जाना अब सुगम हो जाएगा।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा इस पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे और सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुड़वत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह पुल से रुड़की की एक बड़ी जनता को राहत पहुँचेगी,यह पुल पैदल और दो पहिया वाहन के लिये है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास की सिर्फ़ बात ही नहीं करती बल्कि उसे धरातल पर भी उतारती है।