उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया

रुड़की।महाप्रबंधक ज़िला उद्योग केंद्र,हरिद्वार द्वारा आयोजित तीन माह उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम-शिल्प मटीकला,शिल्प सिलाई,कढ़ाई.. आज राम नगर में सामान्य सुविधा केंद्र,प्रेसग्राउंड कॉलोनी में आयोजित किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण पा चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना व्यवसाय खुद कर सकती हैं। उनको रुपयों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। वह पूरी मजबूती के साथ अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकती हैं।कहा कि महिलाएं अगर आत्मनिर्भर बनेंगी तो अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बनेंगी, साथ ही महिलाओं के भीतर स्वाभिमान भी पैदा होगा। उन्होंने कहा कि सिलाई-कढ़ाई एक ऐसा हुनर है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली हजारों महिलाएं और किशोरिया कामकाज के दौरान बचने वाले समय का सदुपयोग कर अपना एवं अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकती हैं।इस अवसर पर भाजपा ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा की आज के इस दौर में महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली अन्य लड़कियों से मामूली शुल्क लेकर उन्हें आत्मनिर्भर बना सकती हैं, जिसका ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली हजारों महिलाओं व किशोरियों को लाभ मिलेगा।