हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को ज़िला हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। हरिद्वार जगजीतपुर स्थित में ही लोकसभा चुनाव कार्यालय खोला गया। इसका उद्घाटन भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया।
लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनावी मोड़ में रहती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।
इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा फिर से सरकार बनाएगी और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना को जन-जन तक लेकर जाना उद्देश्य हैं।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि इस बार भाजपा पूरे देश में रिकॉर्ड सीटों के साथ फिर एक बार मोदी सरकार बनाने जा रही है और उत्तराखण्ड फिर एक बार भाजपा को सभी 5 सीटें देगा. इस अवसर पर मंत्री धन सिंह रावत,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक मदन कौशिक,विधायक आदेश चौहान,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,कुलदीप कुमार,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द,पूर्व ज़िलाअध्यक्ष एवं लोकसभा संयोजक डा०जयपाल चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे।