शेखपुरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,विधायक प्रदीप बत्रा ने किया उद्घाटन

रूड़की।आज नगर में रविदास मंदिर शेखपुरी में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।डाक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने लोगों की जाँच की। जाँच टीम में कार्डीओलोजिस्ट,हड्डी रोग विशेषज्ञ,जेनरल फिसिशयन,नेत्र रोग डाक्टरों की टीम ने 230 लोगों की जाँच की।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप के मौजूद रहे।महेंद्र भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि आज बड़े अस्पताल के डाक्टरों की टीम का अनुभव निशुल्क शहर के लोग उठा सकते है,जाँच के लिए यही पर ही आपको जाँच करके डाक्टर निशुल्क सलाह उपलब्ध है।जाँच का समय सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,ज़िला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,नगर विद्यायक प्रदीप बत्रा,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,महामंत्री प्रवीण सिंधु,अरविंद गौतम व अन्य मौजूद रहे।