रुड़की।श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकालने वाले बीटी गंज रामलीला समिति के पदाधिकारियों का विधायक प्रदीप बत्रा ने सम्मान किया। उन्होंने कहा कि समिति ने इस कार्य को उस तरह किया है जैसे रामभक्त हनुमान उनके कार्यों को करते हैं। रुड़की टाकीज चौक के समीप स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने बीटी गंज रामलीला समिति के पदाधिकारियों का फूल मालाओं और पटका पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल था इस दिन रुड़की शहर में कई कार्यक्रम हुए और राम नाम की गूंज रही। वहीं बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों लोग उत्साह के साथ शामिल हुए।उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने शहर में एक नया इतिहास लिखा है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि समिति ने हनुमान की तरह यह कार्य किया है और सफल यात्रा निकाली है। कहा कि जहां हम की भावना होती है वहां कार्य हमेशा सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने पर समिति के साथ जल्द ही अयोध्या जाएंगे और श्री राम लला के दर्शन करेंगे।समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल ने कहा कि इस शोभायात्रा में लोगों का भरपूर सहयोग मिला है और बिना किसी राजनीति और भेदभाव के लोग उत्साह के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम में समिति प्रबंधक राकेश गर्ग,अक्षय प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, नवनीत सिंघल, नवीन जैन, शशिकांत अग्रवाल, विशाल गुप्ता, पियूष जैन, प्रदीप परुथी, सतीश सैनी, पंकज सिंघल, संजीव, विपिन सिंघल, प्रशांत राणा, विभोर सेठी आदि मौजूद रहे।