रुड़की।प्राण प्रतिष्ठा होने बाद सोमवार का दिन रुड़की के लिए एतिहासिक रहा. सुबह में जहा पूजा अर्चना और महाआरती के बाद प्रसाद के वितरण का दौर जारी रहा. वही शाम होते ही शहर के कई हिस्सों में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. लक्ष्मी नारायण घाट में जहा 11000 हजार दीप एक साथ जलाए गए. और दीप का आकार जय श्री राम और स्वस्तिक के साथ दिया गया था. जबकि ओमकार का स्वरूप भी दीपोत्सव को दिया गया था.विधायक प्रदीप बत्रा एवं बीटी गंज रामलीला समिति के नेतृत्व में हुए इस भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हजारों की संख्या में रामभक्तो की भीड़ जुटी.
महिलाएं और युवतियां जुटी, सर पर भगवा पगड़ी बांध कर हर युवक,महिलाएं और युवतियां इस दौरान जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए दीपोत्सव की साक्षी बनी.इधर शहर के राम मंदिर में ही दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया गया, तो जमकर आतिशबाजी हुई, और रामभक्तो की भीड़ ने दीपोत्सव स्थल का परिक्रमा करते हुए भगवान राम का आह्वान किया. और जय श्री राम के जयकारे भी खूब लगाए. मौके पर भक्तो की भीड़ राम भजन में नाचते भी दिखें. कमोबेश, पिछले दो दिनों से पूरा रुड़की शहर राम नाम के समुंदर में डुबकी भी लगा रहा है. इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा के साथ कई भाजपा नेता और शहर के गणमामान्य लोग शामिल हुए थे.