रुड़की। बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा श्री राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। समिति द्वारा नगर में जहां भव्य शोभा यात्रा निकाली गई उसके साथ ही भजन संध्या और दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।अयोध्या में श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है इसी कड़ी में प्रदेश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित रामलीला समिति द्वारा बाबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया नगर की विभिन्न संस्थाएं और सामाजिक संगठन समिति के साथ रहे।इसमें विभिन्न देवी देवताओं के रूप में सजे कलाकार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जयश्री राम के नारों से पूरा वातावरण राममय हो गया है। अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम दरबार के सजे रथों, कतार बद्ध दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी श्रृंखला तथा जय श्री राम के गगन भेदी नारों एवं डीजे तथा घोष के साथ विशाल शोभायात्रा निकली,सिर में केसरिया पगड़ी तथा हाथ में भगवा ध्वज लेकर चल रहे राम भक्तों से नगर एक बार राम मय हो गया।सबसे आगे दो पहिया वाहनों पर राम भक्त श्री राम के नारे लगाते हुए पूरे शोभायात्रा के दौरान राममय माहौल बना दिए उसके पीछे डीजे के रामभक्ति के गानों हजारों की संख्या में झूमते राम भक्त झूम उठे,मार्ग में डीजे से प्रसारित हो रहे नारे एवं गीत राम भक्तों का जोश दुगुना कर रहे थे। तैयार रहना श्री राम भक्तों तुम्हें अयोध्या बुला रही है तथा घनश्याम कृपा कर दो मथुरा भी सजाएंगे सुनकर अगल-बगल के लोग भी थिरकते देखें गए। बीच बीच शोभायात्रा को महिलाओं एवम बहनों से राम दरबार की आरती ओर पूजन किया।आम नागरिकों के द्वारा अपने छतों से फूलों की पंखुड़ियों से यात्रा का स्वागत किया गया।
राम के स्वागत में पूरा शहर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया गया इसी कड़ी में रामलीला समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली। रामलीला समिति द्वारा राममंदिर रामनगर से लक्ष्मी नारायण घाट से राम डोला शोभायात्रा निकाली गई, इस रामडोला का विशेष निर्माण समिति ने करवाया है जिसमें राम परिवार स्थापित रहा इसके साथ ही रामडोला के ऊपर उड़ते हुए हनुमान से आकर्षण का केंद्र बना रहा।शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां लोगों को आकर्षित किया इसके साथ ही विभिन्न स्थानों से आए प्रमुख बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी।। वहीं भजन संध्या का आयोजन किया गया और फिर 11 हजार दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंघल,प्रबंधक राकेश गर्ग, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, नवनीत अग्रवाल, मनोज गोयल, सावित्री मंगला, सतीश सैनी, वैद्य टेकबल्लभ, शोभित गौतम, नरेश यादव, शुभम गोयल, अभिषेक मित्तल, आदि लोग मौजूद रहे।