रुड़की।देश दुनिया के राम भक्त जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो दिन आज आ गया है. दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तमाम हस्तियां पहुंची हैं. वहीं देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में रुड़की रामनगर स्थित प्राचीन राममंदिर में भी हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा पहुंचे. साथ ही विधायक बत्रा ने हवन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं विधायक बत्रा ने मंदिर से अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा.
विधायक बत्रा ने देखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव: प्राचीन राम मंदिर पहुंचे विधायक प्रदीप बत्रा ने भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद आयोजित हवन-पूजन में शामिल हुए. हवन-पूजन करने के बाद विधायक बत्रा ने मंदिर से ही भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के साथ ही उत्तराखंड में जगह-जगह तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश में जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है. साथ ही लोग तमाम जगहों पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन में देख रहे हैं।इस अवसर पर जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया।आपको बता दें रुड़की में पंचशील काली माता मंदिर,बालाजी मंदिर अशोकापुरम,सरस्वती मंदिर आईआईटी,बाबा पूरण नाथ मंदिर,बीटी गंज,राधा कृष्ण मंदिर-पुरानी तहसील,भगीरथी कुंज,शिव मंदिर-गणेश विहार कॉलोनी,श्री मनोकामना सिद्ध अमरेश्वर शिव मंदिर,सिविल लाईनस पोस्ट ऑफिस रोड एवं अन्य जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया,इस अवसर पर भक्ति में भावविभोर हो विधायक प्रदीप बत्रा भी झूम उठे।
विधायक बत्रा ने क्या कहा: राम मंदिर पहुंचे विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के रूप में सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना का साक्षी बनना सभी के लिए सौभाग्य का पल है,कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्षों और अनेकों राम भक्तों के बलिदानों के बाद आज भव्य और दिव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.कहा कि राम जन-जन के हैं, राम हर कण में हैं. पूरे देश में एक अलग ही तरंग और उमंग देखा जा रहा है. वहीं, विधायक बत्रा ने सभी प्रदेशवासियों से अपने घरों, सामाजिक स्थानों और धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा रखने के साथ ही इस पावन अवसर को पहले की तरह ही मनाने का आह्वान किया. विधायक बत्रा ने सभी से आने वाली पीढ़ी को इस संघर्ष और भगवान राम के जीवन से परिचित कराने के लिए उन्हें इसके बारे में जानकारी देने की भी अपील की.