अंबेडकर पार्क की स्थापना के मौक़े पर विधायक प्रदीप बत्रा ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखा किया रवाना

रुड़की।आज भारत रत्न डा०भीम राव अंबेडकर पार्क की स्थापना के अवसर पर नगर निगम के निकट रविदास घाट से कोर कॉलेज तक पदयात्रा का आयोजन किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखा रवाना किया। अंतर्राष्ट्रीय जनकल्याण रविदास ट्रस्ट की ओर से आयोजित पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान देने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है. संविधान शिल्पी, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब का हर कार्य, हर निर्णय ‘अंत्योदय’ को समर्पित था.उन्होंने कहा पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,योगेश कुमार,रवि गौतम,प्रमोद कुमार,अमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।