रुड़की।अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले रुड़की शहर भी छोटी अयोध्या की तरह सज धज के तैयार हो गया है। हर तरफ़ रोशनी,झालरें,फूलों से सजी रुड़की मानो अपने राम के प्राण प्रतिष्ठा में पलक पावड़े बिठाए इंतज़ार कर रही हो।शहर में हर इंसान के मुख पर एक ख़ुशी की लहर मुख पर जय श्री राम का उद्घोष मानो हर इंसान राम नाम का जप कर रहा हो। आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने तैयारियों का निरीक्षण किया,पूरे शहर में घूम घूम कर जायज़ा लिया।उन्होंने कहा ये एतिहासिक पल के हम सभी साक्षी बन रहे हैं इस पल को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर ना रह जाए इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।आपको बता दें शहर में जगह जगह कार्यक्रम होने इनमें से ही बीटीगंज रामलीला समिति की ओर से भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है। मुख्य आकर्षण रामडोला की शोभायात्रा रहेगी। इसमें उड़ते हुए हनुमान, लवकुश की झांकी, वानर सेना, बाहुबली हनुमान, एक बैंड रहेगा। ढोल नगाड़े, घोड़े और ऊंट शामिल रहेंगे। लक्ष्मी नारायण घाट पर संपन्न होगी। वहां 51 हजार दीप जलेंगे और भव्य गंगा आरती और भजन संध्या होगी। इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी की जाएगी।