
देहरादून।22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर से पूर्व प्रदेश में जारी “सांस्कृतिक उत्सव” के अंतर्गत आज शासकीय आवास, देहरादून में भव्य श्री राम संध्या का आयोजन किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के लोक कलाकार विवेक नौटियाल जी एवं शिवानी नौटियाल जी के नेतृत्व में सामूहिक संगीतमयी श्री सुन्दरकाण्ड का दिव्य पाठ किया गया।
इसके उपरांत प्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा जी द्वारा सुमधुर श्री राम भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। यह हम सभी के लिए अत्यंत आनन्द के क्षण हैं, जब समस्त देशवासी आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के आह्वान पर श्रीरामभक्ति में लीन हो रहे हैं। एक लंबी प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद श्रीरामजन्मभूमि में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है, हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इन स्वर्णिम क्षणों के साक्षी बनने जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh जी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री Bhagat Singh Koshyari जी, मंत्रीगण, विधायकगण,पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।