राष्ट्रभक्ति की प्रतिमूर्ति वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि:विधायक प्रदीप बत्रा

रुड़की।आज वीरता, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम की पराकाष्‍ठा, मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है। बता दें, महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नमन किया है।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, अद्भुत शौर्य एवं अदम्य साहस के प्रतीक, परम प्रतापी योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए आपका त्याग और समर्पण सदैव वंदनीय और पूजनीय रहेगा।