आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा व विधानसभा विस्तारकों से परिचय बैठक में पहुँचे सांसद निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा…रणनीति पर मंथन, बड़ी जीत का संकल्प

रुड़की।विधानसभा कलियर, रूड़की के अंतर्गत  होटल रामपुर चुंगी निकट में जिला व मंडल पदाधिकारियों के साथ लोकसभा व विधानसभा विस्तारकों के परिचय बैठक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डा०रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे।इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha elections) से पहले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।इस दौरान आगामी लोकसभा चुनावों पर रणनीति तय करने के मसले पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें हरिद्वार  लोकसभा सीट पर पांच लाख मतों के अंतर से जीत हासिल करने का संकल्प लिया गया।बैठक में तय किया गया कि पांच लाख वोट के अंतर से सीटें जीतने के लिए कई स्तरों पर बैठकों का क्रम जल्द शुरू किया जाएगा। सांसद निशंक ने कहा कि इसके तहत लोकसभा सीटों की ‘कलस्टर’ बैठक, फिर लोकसभा स्तर की बैठक और फिर विधानसभा स्तर की बैठकें की जाएंगी।

सांसद निशंक ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी ज़िला मण्डल के पदाधिकारियों, लोकसभा एवं विधानसभा विस्तारकों से चुनाव को देखते हुए रणनीति बनाने को लेकर सुझाव मांगे गए तथा उनके साथ पार्टी के वर्तमान संचालित कार्यक्रमों को अधिक तेजी एवं व्यापकता से चलाने के साथ ही चुनावी सभाओं, बैठकों और अन्य कार्यक्रमों को लेकर गहन विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ताओं एवं विधायकों के पूरी सक्रियता से भागेदारी करने तथा प्रचार प्रसार के लिए मीडिया एवं सोशल मीडिया का पहले से अधिक उपयोग करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर भाजपा ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार,सह प्रभारी आदित्य चौहान,संयोजक डा०जयपाल सिंह चौहान,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,महामंत्री प्रवीण सिंधु,अरविंद गौतम,आदेश सैनी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकरता मौजूद रहे।