रूड़की।डुअल आर्म पोल स्ट्रीट लाइट जो की रुड़की के रामनगर क्षेत्र में लग रही हैं वे जल्द ही चालू होने जा रही है।कल क़रीब दोपहर से ही इन फैंसी स्ट्रीट लाइटों को इनस्टॉल करने का काम चालू कर दिया गया।बहुत दिनो से क्षेत्र वसियों की ये माँग थी की जैसे शहर के अन्य हिस्से में ये लाइट लगी हैं इन्हें राम नगर में भी लगवाया जाए। आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा इसी बाबत रामनगर में निरीक्षण करने पहुँचे।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री धामी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है सबका साथ सबका विकास की राजनीति करती है।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर को आने वाले समय में और स्मार्ट और खूबसूरत बनाना है। इसके लिए कई प्रस्ताव तैयार किए गए हैं,इनमें से कुछ प्रस्तावों पर मुहर लगने के बाद काम शुरू हो गया है,उन्होंने बताया कि चौराहों को सौंदर्यीकरण के साथ ही शहर में फैंसी स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं।
इसमें माना जा रहा है की एनर्जी सेविंग के लिए रोशनी के हिसाब से खुद ही ऑन-ऑफ होंगी जिससे लाखों का बिजली की बचत होगी।इन स्ट्रीट लाइट्स के फॉल्ट को पकड़ने के लिए और उसे तुरंत ठीक करने के लिए पोल पर कम्युनिकेशन नोड नाम का यंत्र लगा हुआ है। किसी स्ट्रीट लाइट में फॉल्ट होते ही, तुरंत इसकी जानकारी इंजीनियरों को मिल जाएगी। यंत्र न केवल फॉल्ट के बारे में में सूचना देगा, बल्कि यह भी बता सकता है कि स्ट्रीट लाइट में खराबी क्या है। इससे फायदा यह होगा कि लाइन मैन उसी खराबी के अनुसार यंत्र लेकर मौके पर पहुंचेगा और तुरंत फॉल्ट ठीक भी हो जाएगा।
अफसरों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट्स में लगे कम्युनिकेशन नोड से बिजली की बचत भी होगी। अभी मैनुअल स्ट्रीट लाइट्स को ऑन-ऑफ किया जाता है। जिससे बिजली की खपत अधिक होती है। लेकिन कम्युनिकेशन यंत्र लगने के बाद स्ट्रीट लाइट्स अंधेरा होने पर अपने आप ही ऑन हो जाएंगी और सुबह बंद हो जाएंगी।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,पार्षद पंकज सतीजा,भरत कपूर,नवीन गुलाटी,ठाकुरदास,नितिन लखानी,संजीव अरोड़ा,संजीव मेंहदीरत्ता,योगेश मेंहदीरत्ता,अंकित कालरा,योगेश मेंहदीरत्ता एवं बड़ी संख्या में रामनगर वासी मौजूद रहे।