रुड़की। बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा श्री राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा नगर में जहां भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी उसके साथ ही भजन संध्या और दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी। रुड़की के आदर्श नगर स्थित श्री गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीटी गंज रामलीला समिति के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है इसी कड़ी में प्रदेश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित रामलीला समिति द्वारा बाबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा नगर की विभिन्न संस्थाएं और सामाजिक संगठन समिति के साथ रहेंगे।संरक्षक प्रदीप बत्रा ने बताया कि श्री राम के स्वागत में पूरा शहर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन करेगा इसी कड़ी में रामलीला समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला समिति द्वारा लक्ष्मी नारायण घाट से राम डोला शोभायात्रा निकाली जाएगी इस रामडोला का विशेष निर्माण समिति ने करवाया है जिसमें राम परिवार स्थापित रहेगा इसके साथ ही रामडोला के ऊपर उड़ते हुए हनुमान से आकर्षण का केंद्र होंगे।शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां लोगों को आकर्षित करेंगे इसके साथ ही विभिन्न स्थानों से आए प्रमुख बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया की शोभायात्रा लक्ष्मी नारायण घाट से शुरू होकर नगर के विभिन्न स्थानों पर होती हुई वापस उसी स्थान पर संपन्न होगी। वहां भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा और फिर 11 हजार दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जायेगा।प्रेस वार्ता में प्रबंधक राकेश गर्ग, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, नवनीत अग्रवाल, मनोज गोयल, सावित्री मंगला, सतीश सैनी, वैद्य टेकबल्लभ, शोभित गौतम, नरेश यादव, शुभम गोयल, अभिषेक मित्तल, शगुन पंडित आदि लोग मौजूद रहे।