रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा ने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। विधायक बत्रा ने कहा की यह शुभ अवसर लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाएगा। उन्होंने कहा कि यह पर्व जीवन में नवीन ऊर्जा के संचार का भी प्रतीक है।उन्होंने कहा कि यह उत्सव हमें अपने प्रियजनों एवं मित्रों के साथ खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करता है और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कामना की, कि उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति लेकर आए।