रुड़की।आज लोहड़ी का त्योहार है। बता दें, मकर संक्रांति के एक दिन पहले आज 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। लोहड़ी (Lohri 2025) का त्योहार एक-दूसरे से मिलने-मिलाने और खुशियां बांटने का त्योहार है। इस पर्व की हर कोई एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहा है। ऐसे में राजनीतिक हस्तियों से प्रदेशवासियों के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बधाई देते हुए कहा- सभी देशवासियों एवं मेरे प्रदेशवासियों को उत्साह-उमंग और उल्लास के पर्व लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना करता हूं कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, खुशियां और सौभाग्य लेकर आए। “लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां”