रूड़की।आज लोहड़ी महोत्सव का सिविल लाईनस स्थित प्रेममंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पहुँचकर शुभारम्भ किया।इस बार यह त्योहार इसलिए खास है क्योंकि देश और उत्तराखंड में चुनाव होने वाले हैं और राजनीति गरम है। लोहड़ी महोत्सव पर लोगों ने लकड़ी जलाकर अग्नि के चारों ओर चक्कर काटते हुए और आग में तिल, गुड़, रेवड़ी, मूंगफली, खील, मक्की के दानों की आहुति दी।इस दौरान रेवड़ी, खील, गज्जक, मक्का खाने का आनंद लिया।इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी उपस्थित लोगों को नववर्ष और लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाए दीं और सबके जीवन की मंगलकामना की।