गढ़वाल सभा ने 66 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया,विधायक प्रदीप बत्रा बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद।

रुड़की।गढ़वाल सभा का 66 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पर्वतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में मौजूद लोग पर्वतीय गीतों पर जमकर झूमे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा रहे। विधायक बत्रा ने कहा की गढ़वाल सभा प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन कर पर्वतीय मूल के सभी लोगों को एकत्र कर अपनी सभ्यता संस्कृति को जिंदा रखने का कार्य कर रही है ।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी प्रेमभाव को बढ़ावा मिलता है।

साथ ही लोग अपनी संस्कृति से भी रुबरू होते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने कहा कि गढ़वाल सभा समाज में विभिन्न सेवा कार्य में अपना योगदान कई वर्षों से दे रही है। सभा इसी प्रकार सामाजिक कार्यों में आगे भी अपना योगदान निरंतर देती रहेगी। गढ़वाल सभा की ओर से समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। गढ़ संस्कृति की झलक कार्यक्रम में दिखाई दी। विभिन्न लोकगीतों पर लोग जमकर झूमे। कार्यक्रम में केशर सिंह, चंद्र मोहन जोशी, मोहन लाल बहुगुणा, राजेन्द्र बिष्ट, प्रदीप चौहान, मदन सिंह रावत, गुणानंद, दिगम्बर ध्यानी, राकेश चौहान, महिमानंद धस्माना, पुष्कर नेगी, रामप्रसाद कोटनाला, जेपी कुकरेती, विजय रावत, भगवती बलूनी, प्रदीप कोटनाला, सुनील धस्माना, सभा के संरक्षक हर्ष प्रकाश काला आदि मौजूद रहे।