विधायक प्रदीप बत्रा ने दीवार लेखन अभियान का किया शुभारंभ ,आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कमल चिन्ह बनाकर अभियान में जुड़ने की जनता से अपील

रुड़की।आज रुड़की में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार की प्रचंड विजय के संकल्प के साथ आज भाजपा द्वारा पटेल नगर गणेशपुर रुड़की में दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की गई।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज भाजपा परिवार के सदस्यों के साथ जनसंपर्क किया।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये अभियान 5 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक चलाया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी द्वारा दीवार लेखन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गणेशपुर में दीवार लेखन कर \”एक बार फिर से भाजपा सरकार\” और कमल का फूल बनाया गया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं, आम जनों को बताया गया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है, तब से लेकर आज तक विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ सीधे  सभी आम जनता को मिल रहा है। आने वाले दिनों में और भी ऐसी कई योजनाएं भारत सरकार चलाने वाली है, जिसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है और उसे मुख्यधारा से जोड़ना है।इस अवसर पर ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,पार्षद कुलदीप तोमर,हेमा बिष्ट,सभी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।