
रुड़की।२२ जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश भर में उत्सव का माहौल है. इस बीच ‘अक्षत कलश’ रुड़की पहुंचा. अयोध्या से आए ये ‘अक्षत कलश’ अलग-अलग गांवों में जाएंगे और सबको राम मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.इस संदर्भ में अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश की नगर में शाम 4 बजे से शोभा यात्रा निकाली गई।विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि प्रेममंदिर से प्रारंभ होके इस क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए पंचशील मंदिर में कलश पूजन आरती के बाद संपन्न हुई।श्रद्धालुओं ने अयोध्या से आए कलश का पूजन वंदन किया।
आपको बता दें अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच 5 लाख गांवों को आमंत्रित करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि द्वारा पूजित ‘अक्षत कलश’ रविवार को अयोध्या से रुड़की स्थित प्रेममंदिर आ पहुंचा. यहां साधु-संतों द्वारा पूजन अर्चन कर भव्य स्वागत किया गया.
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी,डा०अनिल शर्मा,आदेश सैनी,सुनीता गोस्वामी,सावित्री मंगला,टोनी गंगा भक्त,बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।