PM Modi की माँ स्व.हीराबेन मोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर मूर्ति अनावरण एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित।वह एक कर्मयोगी,तपस्वी का प्रतीक थी:विधायक प्रदीप बत्रा

हरिद्वार।पवित्र तीर्थ नगरी हरिद्वार के सप्तसरोवर क्षेत्र में श्री सिद्धपीठ पवित्र गुफा वैष्णों देवी मन्दिर माता लाल देवी के प्रांगण में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में सच्चा हीरा प्रदान करने वाली श्रद्धेय स्व० हीरा बेन मोदी जी की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सभी संत, महन्त, महामंडलेश्वर, गणमान्य जनों की उपस्थिति में श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मां में हम हमेशा त्रिमूर्ति का अहसास करते हैं, वह एक तपस्वी और कर्मयोग का प्रतीक थीं। उनका जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित रहा।मां जिंदगी का विश्वास होती है, मां जीवन का संबल होती है, मां जीवन का सराहा होती है, मां जीवन की आस होती है, मां जीवन का सार होती है।