इंडो नेपाल फुटबॉल यूथ चैंपियनशिप में रुड़की के युवा खिलाड़ियों के चयन होने पर विधायक प्रदीप बत्रा ने दी शुभकामनाएँ।

रुड़की।सेवा केंद्र पर युवा फुटबॉलर राघव मेहता एवं मुकेश सिंह को *यूथ गेम्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया* की ओर से आयोजित *इंडो नेपाल यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024* जो 8 जनवरी से 12 जनवरी को पोखरा नेपाल में फुटबॉल चैंपियनशिप में चयन होने के बाद प्रतिभाग करने जाने हेतु दोनों युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व अपनी ओर से विशेष आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि युवाओं का भविष्य आज खेल में बढ़ रहा है। सरकार लगातार खेल में युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है और आज के समय मे युआओ का खेल प्रतियोगिताओ मे भविष्य उज्ज्वल है l