पतंजलि पहुंचे सीएम धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह,निवेश पर चर्चा।विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद

हरिद्वार।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पतंजलि विश्वविद्यालय में योगगुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। चारों ने बंद कमरे में बातचीत की और साथ में भोजन किया। इसके बाद सीएम दिल्ली रवाना हो गए।

सूत्रों की मानें तो पतंजलि द्वारा जो 10 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा योगगुरु रामदेव ने इन्वेस्टर्स समिट में की थी, इसी निवेश को लेकर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया था। सीएम दो घंटे और राज्यपाल करीब एक घंटे से अधिक पतंजलि में रुके। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता मौजूद रहे।