रुड़की। रामनगर स्थित मन्नी मैरिज पैलेस में त्रिदिवसीय दिव्य सत्संग का आयोजन किया गया,आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा सत्संग में शामिल हुए।श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सत्पुरुष बाबा फुलसंदे ने कहा कि पृथ्वी, पवन, जल और अग्नि सब तुझे गा रहे हैं। नरक में आत्माओं पर शासन करने वाले मृत्यु देव भगवान वैवशयत यम तेरी माला घूमा रहे हैंजीवों के लेख लिखने वाले चंद्रगुप्त देवता लिखते लिखते तेरा ही ध्यान कर रहे हैंउन्होंने कहा कि हे परमेश्वर मेरे राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति आत्मा से तपस्वी और शरीर से मजबूत सैनिक बने ताकि वह राष्ट्र, धर्म रक्षा कर सकें।उन्होंने कहा एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा ईश्वरीय मंत्र के दृष्टा ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसन्दे वालों ने आज कहा कि चित्त सदा – चंचल है इसमें बहुत से विकार आते रहते हैं इसमें ज्ञान क्षण भर को ठहरता है, इसमें ज्ञान ज्योति को रोक कर रखना कठिन है और इसका निवारण करना भी दुष्कर हैऐसे चित्त को ज्ञानी पुरुष उसी प्रकार सीधा करता है जैसे बाण बनाने वाला लोहार यत्न पूर्वक बाण को आग में तपा कर छेद कर अनेक प्रयास करके उसे ठीक करता है। उन्होंने कहा कि जो चरित्रवान और अधिक विनम्र व अधिक धर्म आचरण करने वाला अपने को शिक्षित करने वाला पुरुष है इस पृथ्वी पर शांत आत्मा होकर विचरता हैदेवगंण उसकी मित्रता को चाहते हैं।इस अवसर पर आयोजक भीम सेन मेंहदीरत्ता,अशोक आर्या,भारत कपूर,एनके कपूर मुख्य रूप से मौजूद रहे।