जो भी गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धावनत है, वह अपने आप में एक ‘सिख’ है-विधायक प्रदीप बत्रा, ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर जादूगर रोड स्थित गुरुद्वारे में आयोजित समागम

रुड़की।आज भारतीय जनता पार्टी रुड़की पूर्वी मण्डल द्वारा ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर आज जादूगर रोड स्थित गुरुद्वारे में आयोजित ‘ऐतिहासिक समागम’ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों ने देश और धर्म की रक्षा करने के लिए जो महान बलिदान दिया, उस महान बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस है- ‘वीर बाल दिवस’।उन्होंने कहा सिख गुरुजनों का बलिदान देश के लिए था, धर्म के लिए था।कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है।मुख्यवक्ता डॉ अनिल शर्मा ने कहा कि आज के दिन वीर बाल दिवस साहिबजादों को स्मरण के रूप में मनाया जा रहा है। आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीर बाल साहिबजादों को याद करने का कार्य किया।इस दौरान विधायक बत्रा ने संगतों के साथ संकीर्तन करते हुए कार सेवा भी की।

इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,ज़िला भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष संजय त्यागी,तथा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।