श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर पुत्रों के सर्वोच्च बलिदान और साहस को नमन:विधायक प्रदीप बत्रा

रुड़की।आज देश भर में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।इस मौक़े पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहिबज़ादे ज़ोरावर सिंह जी,फ़तह सिंह जी के बलिदान को नमन किया और कहा-राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस, ‘वीर बाल दिवस’ पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।उनकी वीरता, शौर्य, त्याग एवं धर्मनिष्ठा की गाथा भारतवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।

आपको बता दें 9 जनवरी, 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों-साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्‍मृति में ‘वीर बाल दिवस’के रूप में मनाया जाएगा। साहिबजादे जोरावर सिंह (9) और फतेह सिंह (7) सिख धर्म के सबसे सम्मानित शहीदों में से हैं।सम्राट औरंगज़ेब (1704) के आदेश पर मुगल सैनिकों द्वारा आनंदपुर साहिब को घेर लिया गया।इस घटना में गुरु गोबिंद सिंह के दो पुत्रों को पकड़ लिया गया मुसलमान बनने पर उन्हें न मारने की पेशकश की गई थी इस पेशकश को उन दोनों ने ठुकरा दिया जिस कारण उन्हें मौत की सज़ा दी गई और उन्हें जिंदा ईंटों की दीवार में चुनवा दिया गया इन दोनों शहीदों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मृत्यु को प्राथमिकता दी।