हरिद्वार।आज जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर अनन्तश्री विभूषित स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के श्रीपंचदशनाम जूनाअखाड़ा की “आचार्यपीठ पर पदस्थापना के दिव्य 25 वर्ष” सम्पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “श्रीदत्त जयन्ती“ के अवसर पर आयोजित “दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव” कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज से मिल आशीर्वाद लिया और उन्हें जूनाअखाड़ा की “आचार्यपीठ पर पदस्थापना के दिव्य 25 वर्ष” सम्पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बधाई दी। उन्होंने कहा संत-महात्माओं का मार्गदर्शन प्राप्त कर हमारी भावी पीढ़ी को संस्कार, संस्कृति और अध्यात्म से जोड़ना ही हम सभी का कर्तव्य है। इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु हमारी सरकार भी संत-महापुरुषों के विचारों के प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर कार्य कर रही है।आपको बता दें 26 दिसंबर तक चलने वाले आयोजन में देशभर से सभी सम्प्रदायों के शीर्षस्थ आचार्य, संत-महात्मा सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत द्वारा 24 दिसंबर को श्री पंचदेव यज्ञ के अरणी मंधन और आरंभिक देव पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।