विधायक प्रदीप बत्रा ने जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद,बताया करोड़ों लोगों के प्रेरणास्त्रोत

रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसम्बर) पर उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये है.विधायक बत्रा ने स्व. वाजपेयी और उनके सुशासन को याद करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने जन हित से जुड़ी सोच की परिणाममूलक परंपराएं स्थापित की. वह राजनीति में शुचिता के साथ सबको साथ लेकर समन्वय से देश को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते थे. संविधान से जुड़ी संस्कृति और भारतीय सनातन परंपराओं से जुड़ा उनका व्यक्तित्व विरल व्यक्तित्व था. विकसित भारत की सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सुशासन को सदा प्राथमिकता दी. विधायक प्रदीप बत्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर उनके उदात्त जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है.