रुड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उत्तराखंड आंदोलन के जननायक गांधी के रूप में प्रसिद्ध इंद्रमणि बडोनी जी के जयंती के अवसर को मनाये जाने वाले उत्तराखंड लोकसंस्कृति दिवस पर सभी क्षेत्रवासियों एवं सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी।
आपको बता दें प्रदेश सरकार उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस को प्रत्येक वर्ष लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाती है,इसका कारण है कि बड़ोनी जी मूल रूप में संस्कृत कर्मी थे।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि में उत्तराखंड के गांधी श्री इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूँ और आशा करता हूँ हम उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनने की राह पर हैं।उन्होंने कहा उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी को उत्तराखंड का गांधी यूं ही नहीं कहा जाता है, इसके पीछे उनकी महान तपस्या व त्याग रही है। राज्य आंदोलन को लेकर उनकी सोच और दृष्टिकोण को लेकर आज भी उन्हें शिद्दत से याद किया जाता है।